बोकारोः जिला के सिटी सेंटर स्थित कार शोरूम के कॉमर्शियल मैनेजर मनीष बंसल को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में मैनेजर ने सेक्टर 4 पुलिस को लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
शिकायत के अनुसार मंटू मंडल नाम का व्यक्ति कुछ सहयोगियों के साथ शोरूम में दाखिल हुआ था. जहां कार की खरीद पर 20 हजार का डिस्काउंट की मांग की. इनकार करने पर गाली-गलौज शुरू की गई. जिसके बाद फिर मोबाइल से फोटो खींचा और जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के अनुसार बंसल ने बताया कि धमकी देने वाला बोकारो में एक साथ पांच लोगों की हत्या कर चुका है, हमें भी जान से मार देगा. सेक्टर 4 पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सिटी थाना क्षेत्र में हुए आरपी मिश्रा परिवार हत्याकांड का आरोपी रह चुका है. आरपी मिश्रा समेत पत्नी और तीन बेटे-बेटियों कुल पांच सदस्यों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया गया था.