झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Illegally occupied BSL residence in Bokaro: बीएसएल आवास खाली कराने की कोशिश में प्रबंधन, जिद पर अड़े कांग्रेस नेता

बोकारो में कांग्रेस नेता द्वारा कब्जा किए बीएसएल आवास को खाली कराने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए शुक्रवार रात बोकारो स्टील के पदाधिकारी होमगार्ड के जवानों के साथ पहुंचे. उन्होंने बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता को समझाने की कोशिश की लेकिन इस मामले में ये वार्ता विफल रही. वहीं कांग्रेस ने आवास ना खाली करने को लेकर अड़े रहे.

Management trying to vacate BSL residence Illegally occupied by Congress leader in Bokaro
बोकारो में कांग्रेस नेता द्वारा कब्जा किए बीएसएल आवास को खाली कराने की कोशिश

By

Published : Feb 4, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:17 PM IST

देखें पूरी खबर

बोकारोः कांग्रेस नेता द्वारा सेक्टर 1-C में कब्जा कर जिला कांग्रेस कार्यालय घोषित कर दिया है. इसको लेकर शहर का माहौल गरमा गया है. शुक्रवार रात कब्जा किए गए बी टाइप क्वार्टर को खाली कराने गई बीएसएल टीम को बरैंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि बीएसएल के अधिकारी ने कहा कि शनिवार को मकान खाली हो जाएगा. लेकिन इधर आवास में मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता मकान खाली करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- BSL Quarters Illegally Occupied: कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बीएसएल आवास पर अवैध कब्जा, क्वार्टर नं. 41 में खोला दफ्तर

बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग की टीम, होम गार्ड जवानों से भरी तीन-चार गाड़ियों के साथ रात 8 बजे करीब सेक्टर 1 सी स्थित आवास संख्या 41 पहुंची. टीम को लीड करने वाले अधिकारी राजेश शर्मा उस आवास के अंदर गए और एक कमरे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कुछ कार्यकर्ताओ से लंबी वार्ता की. इस बीच होम गार्ड के जवान आवास के आंगन में रुके रहे.

काफी देर बाद बीएसएल अधिकारी आवास से बाहर निकले और सभी को लौटने को कहा. मीडिया के सवालों पर अधिकारी ने बताया कि वह कोई शक्ति प्रदर्शन करने नहीं आये हैं, बस ऐसे ही मिलने आये थे, बातचीत हो गई अब जा रहे हैं. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार तक तक खाली कर दी जाएगी. मीडिया द्वारा बीएसएल अधिकारी से यह भी पूछा गया कि क्या इस क्वार्टर के बदले कांग्रेस को कोई दूसरा आवास देने या कैप्चर करने की बात हुई है, इस तरह की बातों से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

इसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने मीडिया को कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं. आवास को खाली करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है. यहां इतने बड़े-बड़े नेता और मंत्री हुई पर किसी ने जिला में पार्टी कार्यालय खोलने की बात नहीं सोची, हमारे कार्यकर्ता कहां बैठक करेंगे, कहां मिलेंगे.

अपनी सफाई पेश करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमने कांग्रेस कार्यालय खोलने की पहल किया है कोई गुनाह तो नहीं किया. अगर हमने यह गुनाह है तो हम यह गुनाह बार-बार करेंगे. हम कोई अपना निजी दुकान या आवास नहीं खोल रहे है बल्कि लोगों की सेवा के लिए कार्यालय खोले हैं. ये जनसरोकार के लिए खोला गया है.

ददई दुबे के बारे कही ये बातःबोकारो के नवनिर्वाचित कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता ददई दुबे को लेकर कह दिया कि कौन ददई दुबे? वही ददई दुबे जो तृणमूल कांग्रेस से लड़े थे, कौन जनता है उनको. उमेश कुमार गुप्ता ने कांग्रेस के पूर्व संसद ददई दुबे से काफी खफा दिखे. हालांकि वह कुछ और बोलते पर इससे पहले अन्य कांग्रेस कार्यक्रतों ने उन्हें शांत करा दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ददई दुबे ने बोकारो से घोषित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बारे ये कह दिया था कि कौन उमेश गुप्ता है वह नहीं जानते हैं.

बीएसएल आवास पर कब्जा कर सुर्खियों में आए उमेश कुमार गुप्ताः बीते कुछ दिनों से कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता सुर्खियों में हैं. शहर के पॉश इलाके में बीएसएल के जनरल मैनेजर के अलॉटेड आवास को कब्जा करने के बाद वो चर्चा में हैं. इस आवास में उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय खोलने के बाद चारों ओर उमेश की चर्चा हो रही है. यही नहीं बीएसएल और अन्य दबाव के बावजूद वो पीछे हटने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:17 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details