बोकारोःबोकारो जिला अंतर्गत बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बेरमो खटाल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह बाइक से शादी समारोह में शामिल होने ससुराल पिछरी जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में बारात जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, सिर बाहर निकालने से हुआ हादसा
बता दें कि बोकारो में रांची रोड मरार बस्ती निवासी सोमर रजवार बालेश्वर रजवार के साथ अपनी ससुराल पिछरी जा रहा था. उसे ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने था. इस बीच बेरमो खटाल के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इसमें सोमर और उसका रिश्तेदार चालक बालेश्वर घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. यहां डॉक्टर ने सोमर रजवार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बोकारो रेफर कर दिया. उसे बोकारो ले जाया जा रहा था कि रास्ते में सोमर ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर बेरमो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं घटना में घायल बालेश्वर रजवार ने बताया कि कार से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा जाने के चलते घटना हुई, जिसमें हमारे बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो के बीजीएच अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद वापस केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया.