बोकारोः जिले के सिटी थाना क्षेत्र में एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दरअसल संत जेवियर स्कूल के पीछे लगभग 30 से 35 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद किया गया. स्ठानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार और पुलिसकर्मियों ने जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर शव के पास पत्थर समेत अन्य सामान भी रखे हुए थे. वहीं, पुलिस शव की पहचान कराने का भी प्रयास कर रही है.
बोकारोः जंगल से युवक का अधजला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बोकारो में युवक का शव बरामद
बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंजः डायन के संदेह में महिला की हत्या कर शव को दफनाया, जांच में जुटी पुलिस
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे. इस दौरान युवक का अधजला शव झाड़ियों से बरामद किया गया. शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि किसी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि शव के बगल में खून के निशान और एक बड़ा सा पत्थर भी रखा हुआ था. ऐसे में यह जान पड़ता है की हत्या कर शव को जलाया गया है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने के लिए जुट गई है.