बोकारो: जिले में आयरन प्लेट खरीदने के नाम पर 13 लाख 92 हजार 270 रुपए के ठगी का मामला सामने आया है. बोकारो मॉल में आयरन प्लेट लगाने की जरूरत है. इसके लिए प्रबंधक धर्मेंद्र जैन ने आयरन प्लेट खरीदारी करने के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया. बैंक अकाउंट में रुपए भेजे गये, लेकिन ना आयरन प्लेट दिया गया ना रुपए वापस किए गए. इस संबंध में सेक्टर चार थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
बोकारों में मॉल मालिक से 13 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज - बोकारो क्राइम न्यूज
बोकारो में मॉल के मालिक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आयरन प्लेट खरीदने के नाम पर 13 लाख 92 हजार 270 रुपये की ठगी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर चार
इसे भी पढ़ें- स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
जांच में जुटी पुलिस
मामले में अजीत शरण, शिल्पी सिन्हा, सचिन अलहट, शुभंकर मुखर्जी, अनिल शर्मा, अभिषेक वर्मा, अनिल सेठ, राजेश माथुर को आरोपी पाए गए है. मॉल के मालिक से 13 लाख 92 हजार की ठगी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.