झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का डर फिर भी घर से बाहर, बोकारो में बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए कतार - Lockdown effect in Bokaro

बोकारो के चास के जोधाडीह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जिससे कोरोना फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इस भीड़ में सबसे ज्यादा बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं. जब इन लोगों से लॉकडाउन के बीच बैंक आने की वजह पूछी गई तो उन्होने बताया कि घर में पैसे नहीं हैं, इसलिए पैसे निकालने आए हुए हैं.

bokaro
बैंक के बाहर जमा हुए लोग

By

Published : May 12, 2021, 5:30 PM IST

बोकारो: कोरोना संक्रमण के बीच बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां लोग पैसे लेने के लिए घंटों भीड़ में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा जोधाडीह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के चास ब्रांच में देखने को मिला. लोगों बैंक से पैसा निकालने के लिए भारी भीड़ लगाकर खड़े नजर आ रहे हैं.

बैंक के बाहर जमा हुए लोग

ये भी पढ़े-बोकारो में 3 लाख लोगों ने नहीं लिया वैक्सीन का दूसरा डोज, स्वास्थ्य विभाग चिंतित

पैसे निकालने के लिए लगी भीड़

इस भीड़ में बुजुर्ग अधिक देखे जा रहे हैं. लोगों से जब इस खतरे में बैंक आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि घर में पैसे नहीं हैं. जिस कारण पैसा निकालने के लिए बैंक आए हैं. जब उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बात पूछी गई तो कहा कि इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है. लोगों ने कहा कि डर तो जरूर लग रहा है. लेकिन मजबूरी है करें क्या करें.

मीडिया देख अलर्ट हुए बैंककर्मी

बैंक के लोगों को जब मीडिया के यहां आने की बात पता चली, तो बैंक के कर्मी नीचे आकर लोगों को दूर- दूर रहने की नसीहत देने लगे. बैंक के मेन दरवाजे पर एक कर्मी को लगा दिया गया है, ताकि कोई बैंक के अंदर नहीं जा सके. जब मीडिया वहां पहुंची तो बैंक वालों ने सभी ग्राहकों को टोकन दे दिया है. अब जब टोकन का नंबर आएगा, तो बैंक वाले उन्हें अंदर बुलाएंगे. हालांकि बैंक के बाहर न तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे का इंतजाम किया गया है, और न ही कोई दूसरी व्यवस्था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details