बोकारोःसरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिए गए कसमार प्रखंड के बागदा निवासी 70 वर्षीय खेदन घांसी को अब खुद को जीवित साबित करने के लिए प्रखंड कार्यकाल का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कार्यालय के बाबुओं के पास पहुंच कर उन्हें बताना पड़ रहा है कि वह जिंदा हैं, लेकिन खेदन घांसी को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है. इनकी बंद हुई वृद्धा पेंशन अभी तक चालू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में गोली मारकर युवक की हत्या, अपराधियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज छान रही पुलिस
जानें क्या है पूरा मामलाः दरअसल, कसमार प्रखंड के बगदा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय खेदन घांसी को पिछले कई वर्षों तक नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी. उसके बाद सितंबर 2022 से इन्हें अचानक पेंशन मिलनी बंद हो गई. खेदन गांव के गोडाइत हैं. पेंशन बंद होने के बाद वह पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद उनको पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में वह मृत हो गए हैं. अब खुद को जीवित साबित करने के लिए खेदन को फिर से भागदौड़ शुरू करनी पड़ी.