बोकारो: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची (Jharkhand State Legal Services Authority Ranchi) के निर्देशानुसार रविवार को पेटरवार प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित मेगा शिविर का उद्धाटन एडीजे फर्स्ट राजेश सिन्हा, फर्स्ट ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट साक्षी श्रीवास्तव, बेरमो एसडीओ अनन्त कुमार, बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया और सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इसे भी पढ़ें:शिक्षकों को प्रेरणा देने के लिए शिक्षा मंत्री ने सबके साथ देखी मूवी, कहा- सरकारी स्कूलों की बेहतरी का होगा प्रयास
एडीजे फर्स्ट राजेश सिन्हा ने शिविर को संबोधित किया और लोगों को विधिक अधिकारों की जानकारी देते हुए इसका लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक रहने की अपील की. शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल्स के माध्यम से विभागों के कार्यों की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ भी दिया. एडीजे राजेश सिन्हा ने बताया कि आम जनता के आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था. जहां कुल 15 कैंप लगाए गए थे. इन कैंप के माध्यम से लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया.
शिविर में श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास व प्रशिक्षण विभाग, मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कल्याण विभाग, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइट, भूमि संरक्षण, बागवानी, पशुपालन, स्वच्छता विभाग समेत अन्य विभागों ने लोगों को जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया. कई लाभुकों को पेंशन और आम बगवानी स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया.