बोकारो: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन(Jharkhand State Cricket Association) और बोकारो स्टील (Bokaro Steel) के बीच जिले के बालीडीह में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(International Cricket Stadium) के लिए लीज एग्रीमेंट(Lease Agreement) हुआ. यह लीज एग्रीमेंट(Lease Agreement) समारोह बोकारो निवास(Bokaro Niwas) में हुआ. बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमलेंदु प्रकाश और बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व सचिव डॉ. अमिताभ चौधरी की देखरेख में यह लीज हुआ.
ये भी पढ़े-बोकारो में जल्द बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जानिए BCCI से कितना मिलेगा फंड
20 एकड़ की भूमि पर बनेगा स्टेडियम
लीज पर बीएसएल(BSL) के अधिकारी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन(Jharkhand State Cricket Association) के अधिकारियों ने लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया. इस दौरान यह जानकारी दी गई की यह स्टेडियम 20 एकड़(20 Acres) की भूमि पर बनाया जाएगा. जिसके लिए बोकारो स्टील ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) को जमीन उपलब्ध कराई है. इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी बीस हजार दर्शकों की होगी. इसके जल्द निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही गई.
जल्द बनेगा क्रिकेट स्टेडियम