झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में चाकूबाजी की घटना, विरोध में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव - बोकारो न्यूज

बोकारो में चाकूबाजी की घटना (knife incident in bokaro) घटी है. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने चंद्रपुरा थाने का घेराव किया और आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की.

knife-incident-in-bokaro
बोकारो में चाकूबाजी की घटना

By

Published : Nov 28, 2022, 4:01 PM IST

बोकारोः चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा स्टेशन के पास रविवार की रात चाय पीने को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हुआ. यह विवाद तू तू मैं मैं से शुरू होकर चाकूबाजी (knife incident in bokaro) तक पहुंच गया. इस घटना में दो आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना थाने को दी गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों घायल युवक को डीवीसी अस्पताल पहुंचाई. सोमवार को इस घटना के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ेंःबोकारो में मजदूर नेता के घर पर हमला, बहन की मौत, कई लोग घायल

डीवीसी अस्पताल में दोनों युवक की प्राथमिक उपचार करने के बाद चास स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए चंद्रपुरा थाने की पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी चंद्रपुरा प्रमुख के घर से की गई है.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक चंद्रपुरा प्रमुख चांदनी परवीन का देवर है, जिसने आदिवासी युवक पर हमला किया है. यह घटना दो समुदायों के बीच में तब्दील हो गई है. सोमवार को आदिवासी समुदाय के लोग परंपरिक हथियारों के साथ चंद्रपुरा थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया. इसके साथ ही सड़क सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी चंद्रपुरा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर चंद्रपुरा थाना की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details