झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः तेज बारिश से खलिसा नदी का डायवर्सन बहा, तीन पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क कटा - बोकारो में बारिश ने मचाया कहर

बोकारो के चंदनकियारी में भारी बारिश से खालिसा नदी पर बना कच्चा पुल बह गया जिससे तीन पंचायतों के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगो प्रभावित हो रहे हैं. यहां पूर्व के जर्जर पुल को तोड़कर नए पुल का काम चल रहा है. डायवर्सन बहने से लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डायवर्सन बहा
डायवर्सन बहा

By

Published : Jun 18, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 8:28 PM IST

बोकारोः जिले के चंदनकियारी प्रखंड के कालिकापुर पंचायत अंतर्गत कनकचास को बरमसिया से जोड़ने वाली खालिसा नदी पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण पूर्व के जर्जर पुल को तोड़कर वैकल्पिक तौर पर लोगों के अनजाने के लिए कच्चे पुल का निर्माण किया गया था, परन्तु बीते दिन कई दिनों से हो रही बारिश के कारण तेज बहाव में यह कच्चा पुल शुक्रवार सुबह को बह गया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड-बंगाल की सीमा का मैथन चेकपोस्ट बदहाल, भीगकर ड्यूटी कर रहे कर्मी

जिससे कालिकापुर, अद्राकुडी दामुडीह तीन पंचायत के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

खलिसा नदी का डायवर्सन बहा

यह पुल तीन पंचायत के लगभग दो दर्जनो गांवों को जोड़ता है. यह पुल पश्चिम बंगाल को भी जोड़ता है, जहां सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आना जाना होता है, परन्तु उक्त कच्च पुल के बहने के कारण उन्हें अतिरिक्त दूरी का सफर करना पड़ रहा है.

पुल टूटने से नागरिक परेशान

जबकि वहां नया पुल पिछले दो साल से बनाने का कार्य जारी है. कच्चा पुल के बहने के पश्चात निर्माण में लगी कार्य एजेंसी इसके प्रति गंभीर नहीं हैं और न विभाग. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं.

कंधे पर साइकिल लेकर आवागमन

दिन में तो राहगीरों को दूर से ही टूटे पुल पर नजर पड़ जाती हैं. आलम यह है कि लोग अपने कंधे पर साइकिल लेकर आवागमन कर रहे हैं.

पर रात में दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं संवेदक को डायवर्सन बनाने के बारे में पूछने पर उन्होंने दो चार दिन में बनाने की बात कही.

अब सवाल इन चार दिनों तक लोग आनाजाना कैसे करेंगे. अगर कोई गर्भवती या मरीज की तबियत बिगड़ने पर इसे अतिरिक्त दूरी सफर करने के दरमियान कुछ अनहोनी हो जाता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरशोर पर है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details