झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Boakro News: कस्तूरबा अंतर विद्यालय संगम 2023, जिला की 400 बालिकाओं ने लिया हिस्सा - झारखंड न्यूज

बोकारो में इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला उपायुक्त द्वारा किया गया. कस्तूरबा अंतर विद्यालय संगम 2023 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला की करीब 400 बालिकाओं ने हिस्सा लिया.

Kasturba Inter Vidyalaya Sangam 2023 inaugurated in Bokaro
बोकारो में कस्तूरबा इंटर विद्यालय संगम 2023 का उद्घाटन

By

Published : Mar 26, 2023, 12:18 PM IST

बोकारोः शनिवार को बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कीर्ति श्री ने बोकारो स्टील सिटी के सिटी पार्क में कस्तूरबा अंतर विद्यालय संगम 2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इसके तहत सुबह से शाम तक आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला के 400 छात्राएं शामिल हुईं.

इसे भी पढ़ें- ऑल इंडिया इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप 2022, सिमडेगा की बेटियों ने लहराया परचम

बोकारो में इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में दो दर्जन से ज्यादा टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सिटी पार्क और सेक्टर 4 कुमार मंगलम स्टेडियम में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके तहत फुटबॉल, खो-खो, रनिंग (100 मीटर), रनिंग (400 मीटर) रिले, हाई जंप, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, सेक रेस 50/30 मीटर, योग, ऑन द स्पॉट फोटो कॉन्टेस्ट, कबड्डी, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, प्रदर्शनी, निबंध, टग ऑफ वार क्विज, कराटे, तीरंदाजी, वाद विवाद, स्लो साइकिल रेसिंग, मॉक पार्लियामेंट, बोटिंग समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इससे पहले खेल प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुए बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि कस्तूरबा अंतर विद्यालय संगम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग जिला के सभी कस्तूरबा की छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. आगे डीसी ने कहा कि इसका उद्देश्य ये है कि कस्तूरबा स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में ऐसे आयोजन किए जा रहा हैं जिससे विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बने.

डीसी ने कहा कि छात्राओं की भागीदारी से ही इन बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास संभव हो सकेगा. डीसी ने बताया कि आने वाले वक्त में जिला के सभी आवासीय विद्यालयों में वार्षिक खेलकूद आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा निखारकर उचित मंच दिलाने का प्रयास शासन प्रशासन की ओर से किया जाएगा. वहीं डीडीसी कीर्ति श्री खुद इस समागम के आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details