चंदनकियारी/बोकारो: सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. इसी सिलसिले में जिले से कांवरियों की एक टोली पश्चिम बंगाल के चिड़का धाम के लिए रवाना हुई. कांवरियों ने दामोदर नदी से जल भरकर अपने सफर की शुरूआत की.
बोकारो: दामोदर से जल लेकर कांवरियों की टोली चिड़का धाम के लिए रवाना, 60 किलोमीटर की है यात्रा - झारखंड समाचार
बोकारो से कांवरियों की एक टोली पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई. श्रद्धालु लगभग 60 किलोमीटर की लंबी यात्रा के बाद चिड़का धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे.
कांवरियों की टोली
भक्त दामोदर घाट से 60 किलोमीटर की यात्रा कर चिड़का धाम पहुंचेंगे. जहां वो भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. भक्तों की सुविधा के लिए रास्ते में कई कैंप लगाए गए हैं. जहां वो आराम कर सकेंगे. वहीं कांवरियों ने बताया कि बोकारो प्रशासन की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिससे भक्तों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.