बोकारोः जिले में बुधवार को जेवीएम के नेताओं का जंगली अवतार दिखा. यहां जेवीएम नेता शरीर पर जंगल टांग कर प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान जेवीएम कार्यकर्ताओं ने जानवरों के मुखौटे भी लगा रखा था. बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा बीएसएल के नगर सेवा विभाग के एजीएम की कथित पिटाई पर राजनीति शुरू हो गई है.
बोकारो: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर जेवीएम का अनोखा प्रदर्शन - झारखंड न्यूज
बोकारो में जेवीएम नेताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी नेता और कार्यकर्ता अपने शरीर पर पेड़-पौधे टांगे हुए थे. इस दौरान जेवीएम नेता ने बीजेपी विधायक के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग भी किया.
![बोकारो: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर जेवीएम का अनोखा प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3867019-thumbnail-3x2-jvm.jpg)
जेवीएम का विरोध प्रदर्शन
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-विधायक बिरंची नारायण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- आज भी गोडसे की विचारधारा है जिंदा
जेवीएम ने कहा बोकारो में जंगलराज है और यह बताने के लिए खुद जंगल लेकर सड़क पर उतरे हैं. जेवीएम नेता प्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ जंगली अवतार में सिटी सेंटर पहुंचे. इस दौरान प्रकाश सिंह और उनके समर्थकों ने अपने शरीर और पेड़ों की डालियां लटका रखी थी. उनके समर्थकों ने अलग-अलग जानवरों के मुखौटे भी पहने थे.