बोकारो: जिले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और POL टर्मिनल का शिलान्यास किया जाएगा. यह शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा आज किया जायेगा. इसे लेकर जेवीएम केंद्रीय मंत्री का विरोध कर रहा है.
इस्पात मंत्री के आगमन का विरोध
जेवीएम के कार्यकर्ता पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सेंटर गांधी चौक पर हाथों में काला गुब्बारा लेकर ब्लैक परेड निकाल कर बोकारों में केंद्रीय इस्पात मंत्री के आगमन पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री की मनसा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और POL टर्मिनल का शिलान्यास करना नहीं है, बल्कि चुनावी रोटी सेकने के लिए यह सब हो रहा है. सेल कर्मचारी वेज रिवीजन सालों से लंबित होने के कारण वे महंगाई की समस्या से जूझ रहे हैं.