झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM युवा जिलाध्यक्ष पर रंगदारी मांगने का आरोप, गोस्वामी ने कहा-  फंसाने की है राजनीतिक साजिश - allegations of extortion on jharkhand youth wing district president

बोकारो में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा विंग, झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर  रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. जिसपर सफाई देते हुए सपन कुमार गोस्वामी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत यह आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि  जरूरत पड़ी तो 5 हजार युवा साथियों के साथ हेमंत सोरेन को इस्तीफा सौपेंगे.

युवा विंग जिलाध्यक्ष के साथ अन्य

By

Published : Oct 9, 2019, 4:15 PM IST

बोकारोः जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा विंग, झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन कुमार गोस्वामी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. एक निजी अस्पताल ने उनपर यह आरोप लगाया है. जिसके बाद युवा विंग के अध्यक्ष सपन कुमार गोस्वामी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. वह इसका खंडन करते हैं.

देखें पूरी खबर

साजिश के तहत लगाए जा रहे आरोप

जेएमएम के युवा विंग के जिलाध्यक्ष सपन कुमार गोस्वामी ने कहा कि वह पार्टी को जड़ से मजबूत कर रहे हैं. उनकी सक्रियता को देखकर जेएमएम के जिलाध्यक्ष ही उनसे नाराज हैं और साजिश के तहत उन पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पार्टी से निष्कासित करने के सवाल पर उन्होंने कहा की उन्हें झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने नियुक्त किया है और वह लगातार यहां जुड़े हुए हैं. सपन कुमार गोस्वामी ने इसके लिए अपना नियुक्ति पत्र भी दिखाया. उन्होंने कहा की पार्टी के बड़े नेता बसंत सोरेन और हेमंत सोरेन के अलावा किसी को उन्हें निष्कासित करने का अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें-मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में CM हुए शामिल, कहा- इस वजह से खास रहा यह नवरात्रि

इसके साथ ही सपन गोस्वामी ने कहा कि उनके खिलाफ जो राजनीतिक साजिश हो रही है, वह इससे आहत हैं. वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, लेकिन अगर उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम किया जाएगा, तो वह 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details