बोकारो: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिरसा चौक के नयामोड़ में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और नारेबाजी की.
जेएमएम की ओर से राज्य व्यापक कार्यक्रम के तहत पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ पीएम का पुतला दहन किया. जेएमएम के बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि बीजेपी सरकार आम आदमी और गरीबों की सरकार नहीं है. सरकार मनमानी तरीके से आमजनों का दोहन कर रही है. जेएमएम जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि इतिहास में पेट्रोल-डीजल के दामों में इस तरह की वृद्धि कभी नहीं हुई थी. 70 सालों के बाद ऐसा हुआ है जब पेट्रोल से भी मंहगा डीजल हो गया हो. ये केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है.