झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: JMM कार्यकर्ताओं की दबंगई, कार्यालय के लिए BSL का आवास कब्जाने की कोशिश - बोकारो में बीएसएल आवास पर कब्जा

बोकारो में जेएमएम के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता बोकारो स्टील के खाली पड़े सेक्टर वन बी 222 के आवास पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य करवाया. जेएमएम के जिला अध्यक्ष का आरोप है की शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो स्टील प्रबंधन से बोकारो में कार्यालय के लिए दो महीना पहले पत्र लिखा था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

JMM tried to take possession of BSL house in bokaro
जेएमएम कार्यकर्ताओं की दबंगई

By

Published : Jun 23, 2020, 10:27 PM IST

बोकारो: राज्य में जेएमएम की सरकार बनते ही नेताओं की दबंगई सामने आने लगी है. नेता अब मंत्री के लिए सरकारी आवास का ताला तोड़कर घुसने को आतुर हैं. बोकारो में जेएमएम जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी की अगुवाई में जेएमएम कार्यकर्ता बोकारो स्टील के खाली पड़े सेक्टर वन बी 222 के आवास पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी बोकारो स्टील के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद अधिकारी और सिटी थाना पुलिस के मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य करवाया. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी की मानें तो राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो स्टील प्रबंधन से बोकारो में कार्यालय के लिए दो महीना पहले पत्र लिखा था, इस पत्र के आलोक में बोकारो स्टील के अधिकारियों ने किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया. इस बात से खफा होकर जिला अध्यक्ष के साथ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सेक्टर वन बी के आवास संख्या 222 में पहुंच कर आवास का ताला तोड़कर कब्जा जमा लिया. आवास कब्जा की सूचना जब बोकारो स्टील के सिक्युरिटी इंचार्ज मनोज कुमार को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जिला प्रशासन और थाना को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे.

चास के अंचलाधिकारी दिवाकर द्विवेदी ने बताया की पता चला है की जेएमएम ने कार्यालय के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन बीएसएल की ओर से आवेदन को डिस्पोजल नहीं किया गया, बोकारो स्टील के अधिकारियों के साथ वार्ता करा दी गई है, जल्द इस पर कोई फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पहुंचे थे. वही बोकारो स्टील के सिक्युरिटी इंचार्ज मनोज कुमार ने कहा की खाली आवास को कब्जा कर लिया गया है, ये कहीं से उचित नहीं है, आवास लेने की प्रक्रिया होती है इसके तहत कोई काम होना चाहिए. उन्होंने बताया कि पत्र की कोई सूचना नहीं है.


इसे भी पढे़ं;-बोकारोः माइंस वेज रिवीजन की मांग को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, जल्द फैसला लेने की मांग


जेएमएम के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा की कोई कब्जा नहीं किया गया है, आवास में जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है, सिर्फ आवास की साफ सफाई की गई है. उन्होंने कहा की मंत्री के पत्र के बाद भी बोकारो स्टील ने कोई संज्ञान नहीं लिया. इस कारण यहां हम सभी आए हैं. उन्होंने कहा की बोकारो स्टील को सभी कब्जा किए गए आवास को खाली कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details