बोकारो: राज्य में जेएमएम की सरकार बनते ही नेताओं की दबंगई सामने आने लगी है. नेता अब मंत्री के लिए सरकारी आवास का ताला तोड़कर घुसने को आतुर हैं. बोकारो में जेएमएम जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी की अगुवाई में जेएमएम कार्यकर्ता बोकारो स्टील के खाली पड़े सेक्टर वन बी 222 के आवास पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए.
मामले की जानकारी बोकारो स्टील के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद अधिकारी और सिटी थाना पुलिस के मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य करवाया. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी की मानें तो राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो स्टील प्रबंधन से बोकारो में कार्यालय के लिए दो महीना पहले पत्र लिखा था, इस पत्र के आलोक में बोकारो स्टील के अधिकारियों ने किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया. इस बात से खफा होकर जिला अध्यक्ष के साथ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सेक्टर वन बी के आवास संख्या 222 में पहुंच कर आवास का ताला तोड़कर कब्जा जमा लिया. आवास कब्जा की सूचना जब बोकारो स्टील के सिक्युरिटी इंचार्ज मनोज कुमार को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जिला प्रशासन और थाना को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे.