बोकारो: जिला के फुसरो में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जनसंपर्क अभियान चलाया. यह अभियान झारखंड मुक्ति मोर्चा फुसरो नगर समिति के नेतृत्व में गोलू महतो जिलाध्यक्ष, मदन महतो नगर सचिव दीपक महतो के सहयोग से चलाया गया. इस दौरान लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने की अपील की गई. हेमंत सोरेन सरकार को मजबूत करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गली-मोहल्ले में लोगों से मुलाकात की और वोट करने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- डीसी और एसपी की अधिकारियों के साथ बैठक, चुनाव कार्यों को लेकर दिए निर्देश
बेरमो उपचुनावः झामुमो ने चलाया बोकारो में जनसंपर्क अभियान, कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील - हेमंत सोरेन सरकार
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. बेरमो से कांग्रेस के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
कुमार जयमंगल के लिए प्रचार
गोलू खान और मदन मोहन ने कहा कि एक-एक व्यक्ति तक जाकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की जाएगी, जेएमएम का उन्हें भरपूर समर्थन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जिताकर महागठबंधन को झारखंड में मजबूत करने के लिए झामुमो का एक-एक कार्यकर्ता लग गया है, बेरमो सीट को कांग्रेस से अधिक झामुमो ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है, हर हल में बेरमो विधानसभा सीट से जितना है. जेएमएम कार्यकर्ता नावाडीह से सेंट्रल कॉलोनी, मकोली नीचे धोड़ा, फुसरो, गांधी नगर, सुभाष नगर होते हुए चपरी तक गए.