झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार को लेकर झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ ने की बैठक, कहा- गलत करने वालों पर हो कार्रवाई - bokaro news

बोकारो में राज्य के सरकारी चिकित्सकों के साथ जिलों में हो रहे गलत व्यवहार को लेकर रविवार को झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन ने बैठक की. बैठक में गोड्डा जिले में चिकित्सक के साथ उपायुक्त की ओर से किए गए अभद्रता और धनबाद के डीसी की ओर से चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव डालने पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

Jharkhand State Health Service Association met on wrong treatment of doctors
डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार को लेकर झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ ने की बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 6:24 PM IST

बोकारोः राज्य के सरकारी चिकित्सकों के साथ जिलों में हो रहे गलत व्यवहार सहित अन्य मुद्दों को लेकर रविवार को झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन का दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की एक बैठक सेक्टर 5 में आयोजित की गई. बैठक में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विमलेश सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान बोकारो के सिविल सर्जन सहित झासा और आईएमए के कई चिकित्सक मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-अनगड़ा मॉब लिंचिंगः पीड़ित परिवार ने CM हेमंत से की मुलाकात, मामले से कराया अवगत

बैठक में गोड्डा जिले में चिकित्सक के साथ उपायुक्त की ओर से किए गए अभद्रता और धनबाद के उपायुक्त की ओर से चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव डालने पर विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही सभी चिकित्सकों ने एक स्वर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन कोरोना काल में किए काम को लेकर दिए जाने का स्वागत किया गया.

डीसी की ओर से चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव

झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के सचिव डॉ विमलेश सिंह ने बताया कि राज्य के गोड्डा में सरकारी चिकित्सक के साथ उपायुक्त की ओर से गलत व्यवहार किया गया है, जिसको लेकर अगर जल्द उपायुक्त के स्तर से इस पर कोई निर्णय नहीं होता है, तो पूरे राज्य में सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि धनबाद के उपायुक्त की ओर से चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. जिसका वे विरोध करते हैं.

एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा का किया गया स्वागत

डॉ. विमलेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे जिस प्रकार से सरकारी चिकित्सकों ने अपनी सेवा के माध्यम से राज्य को कोरोना मुक्त करने का काम किया था, वह किसी से छिपा नहीं है. बावजूद इसके चिकित्सकों को बंधुआ मजदूर समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य मंत्री ने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है. इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने चिकित्सकों के साथ हो रहे गलत व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details