झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयराम महतो की दहाड़ः 'राजा साहेबे के हेलीकॉप्टरवा से टाटा-टाटा करला, अब 2024 में सिंहासनवा से बाय-बाय कर दिहा' - CM Hemant Soren

झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के युवा नेता जयराम की सभा में हजारों की भीड़ जुट रही है. डुमरी में भी ऐसा ही हुआ. एक तरह मुख्यमंत्री सभा करते रहे तो चार किमी दूरी पर जयराम ने लोगों को संबोधित किया. यहां जयराम की सभा में हजारों की भीड़ जुटी. सभा के माध्यम से जयराम ने हेमंत को सीएम की गद्दी से हटाने की बात कहा डाली.

Youth Leader Jairam Mahto
डुमरी मे दहाड़े जयराम

By

Published : Jul 20, 2023, 10:46 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: बुधवार को डुमरी का पारा गर्म रहा. एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 793 करोड़ की योजना का उद्घाटन ओर शिलान्यास के साथ साथ 15 हजार लाभुकों के बीच परिसम्पति बांटी. यहां सरकार की कामयाबी का बखान किया और मंत्री बेबी देवी के लिए लोगों का साथ मांगा.

ये भी पढ़ें:बोकारो पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने आजसू पार्टी पर किया कटाक्ष, कहा- उनके पास नहीं है कोई नीति

अपने अंदाज में संबोधित:वहीं, दूसरी तरफ डुमरी प्रखंड के कसमाकुरहा मैदान में जयराम महतो ने सभा कर डाली. स्थानीय नियोजन, खनन और विस्थापन नीति की मांग को लेकर झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति ने आयोजित खतियानी महाजुटान कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटी. यहां समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने अपने स्टाइल में लोगों को संबोधित किया. इतना ही नहीं सीएम हेमंत को राजाजी कहकर संबोधित करते हुए खूब हमला बोला. कहा कि राजा साहेबे के आज हेलीकॉप्टरवा से टाटा-टाटा करला, अब 2024 में सिंहासनवा से बॉय-बॉय कर दिहा.

अस्तित्व बचाने की लड़ाई:संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि देश के किसी राज्य में 60:40 की नियोजन नीति नहीं है लेकिन झारखंड में ऐसी नीति सरकार ने बना दी है कि झारखंड के युवाओं को नौकरी सहित अन्य क्षेत्रों में उसका वाजिब हक भी नहीं मिलेगा. सभी जगह बाहरियों का कब्जा रहेगा. इसके खिलाफ अगर आज आप चुप बैठे रहेगें तो आने वाली पीढ़ी आपको कभी माफ नहीं करेगी. कहा कि सरकार युवाओं की भावनाओं एवं आक्रोश को नहीं समझ रही है.

किसी दल पर नहीं भरोसा:सरकार को हम लोकतांत्रिक तरीके से 2024 के चुनाव में जवाब देंगे. कहा कि यदि आप 2024 मे बदलाव चाहते हैं तो अपको अपने वोट का मतलब समझना होगा. प्रदेश में झामुमो, कांग्रेस, राजद, बीजेपी और आजसू पार्टी एक जैसे हैं. आप ये नहीं समझे कि ये सरकार हटा कर बीजेपी की सरकार लायेगें तो वह हमारे हित में काम करेगी.

बीजेपी ने छिनी हमारी जमीन:आप लोग याद करें कि बीजेपी सरकार ने ही जीएम लैंड की नीति लेकर हमारी जमीनों को छीन कर लैंड बैंक बना दिया. कहा कि जब तक लोकसभा में हमारा प्रतिनिधित्व नहीं रहेगा तब तक झारखंड के साथ अन्याय होता रहेगा. इसका उदाहरण गोड्डा का पावर प्लांट है. जहां की बिजली बंगलादेश को बेच दी जाती है और झारखंड को एक यूनिट भी बिजली नहीं मिलती है.

करोड़ के पंडाल पर कटाक्ष:जयराम ने कहा कि झारखंडियों की नौकरी को बेचा गया है. नौकरी बेचने वाले राजाजी यहां की जनता को समझाने आएं हैं. कहा यहां एक करोड़ का पंडाल बनाया गया है. पंडाल में जो एक करोड़ खर्च किया गया उसे युवाओं को रोजगार देने में लगाना चाहिए था.

सांसद सीपी पर निशाना:कार्यक्रम के दौरान जयराम ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर भी निशाना साधा. कहा कि हमारी जमीनों को लूटा जा रहा है. पारसनाथ में भी हमारी जमीन को लूट लिया गया. सांसद ने तो पारसनाथ को विशेष समुदाय का बता दिया. कहा कि हमारी जमीन लूटी जा रही है इसे बचाना है.

ये थे मौके पर उपस्थित:कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो और संचालन सेवा पंडित ने किया. सभा को समिति के केंद्रीय सदस्य मोतीलाल महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष अमित महतो आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर धनंजय महतो, छात्रधारी महतो, देव नाथ महतो, दिनेश साहू, ललित शर्मा, सुभाष महतो, मनोज यादव, संजय मेहता आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details