बोकारोः झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट करके इस बात की घोषणा की है. प्रदेश के कद्दावर नेता 81 वर्षीय समरेश सिंह 'दादा' के निधन से राजनितिक हलकों में शोक की लहर है. बोकारो के लोग भी उनके निधन से काफी दुःखी हैं. उनके निधन की खबर के बाद गुरुवार सुबह से ही दादा के अंतिम दर्शन के लिए उनके सिटी सेंटर स्थित आवास में लोगों का तांता लग गया, नेताओं के वहां पहुंचने का सिलसिला जारी (Jharkhand Leaders paid tribute to late Samaresh Singh) है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन, विधायकों और आमलोगों की लगी भीड़
समरेश सिंह के सबसे छोटे बेटे संग्राम सिंह ने बताया कि उनके पिता का पार्थिव शरीर गुरुवार को घर पर ही रखा जाएगा. शुक्रवार सवेरे उनका अंतिम संस्कार चंदनकियारी प्रखंड में समरेश के पैतृक गांव देबुलटांड़ में किया जाएगा. संग्राम सिंह ने कहा कि उनके पिता जब भी घर से निकलते थे तो सेक्टर 1 स्थित राम मंदिर होते हुए जाते थे. इसलिए उनके पार्थिव शरीर को राम मंदिर होते हुए उनके पैतृक गाव ले जाया जाएगा, जहा उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
समरेश सिंह 'दादा' के निधन से प्रदेश के सियासी गलियारे में शोक की लहर है. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, आजसू समेत तमाम दलों के आला नेताओं ने समरेश सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. इस घटना की सूचना मिलते ही बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, आजसू से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, जेएमएम के मथुरा महतो, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेताओं ने समरेश सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा जिला और बोकारो स्टील के आलाधिकारी समेत डीसी कुलदीप चौधरी, एसडीओ और बीएसएल के अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
पूर्व मुख्यमंत्री नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट में लिखा कि 'अंतिम प्रणाम समरेश भाई.. आपके संघर्ष और जीवटता सबों को प्रेरित करती रहेगी. आज बोकारो स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर, परिजनों से मिला. उनके निधन से आज पूरा राज्य दुःखी है, उनके जाने से जो शून्यता आई है, शायद ही वो कभी पूरी हो पाए, विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति'. उन्होंने बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समरेश सिंह जैसा कोई दूसरा नेता नही हो सकता, उन्होंने गिरिडीह की एक घटना का भी जिक्र किया.
सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदनाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा ट्वीट कर लिखा कि 'झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री और बोकारो से पूर्व विधायक आदरणीय समरेश सिंह जी के निधन की खबर से आहत हूं, परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. आदरणीय समरेश जी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.'
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लिखा कि 'अत्यंत दुखद खबर, हम सभी के दादा पूर्व मंत्री आदरणीय समरेश सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं, ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके समस्त परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो- 'झारखंड के पूर्व मंत्री एवं दिग्गज राजनेता आदरणीय समरेश सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना मिली. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं'.
भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण- 'बोकारो के अभिभावक, कई बार के मंत्री,विधायक रहे श्री समरेश दा के निधन पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया'.