बोकारो: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बनने के बाद बेबी देवी आज पहली बार बोकारो शहर पहुंची. जहां वह जिला प्रशासन की दिशा की बैठक में शामिल हुई. इससे पहले बोकारो पहुंचने पर उन्होंने पहले नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष समेत कई नेता भी मौजूद रहे. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मंत्री जी ने जो अधूरा काम छोड़ा है, उसे वह पूरा करने का काम करेंगी. भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्होंने इसकी प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें:Expansion of Hemant Cabinet: बेबी देवी बनीं हेमंत सरकार की 11वीं मंत्री, मिला उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
बताते चलें कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक लंबोदर महतो के अलावा जिला के डीसी एसपी समेत सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं. बैठक में केंद्र समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की जाएगी. इसी बैठक में शामिल होने मंत्री बेबी देवी बोकारो पहुंची हैं.
जगरनाथ महतो के निधन के बाद मंत्री पद था खाली: बता दें कि शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के दिवंगत होने के बाद मंत्री पद खाली हो गया था. जिसके बाद से अटकलें चल रही थी कि जल्द ही इस पद को भरा जाएगा और इसके लिए कुछ नामों पर चर्चा चल रही है. लेकिन अंत में दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाया गया. 3 जुलाई को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. गौरतलब हो कि बेबी देवी को केवल उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया है. शिक्षा मंत्री का पदभार उन्हें नहीं सौंपा गया है.