जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोकारो: बीजेपी विधायक दल की आज बैठक होनी है, जिसमें विधायक दल के नए नेता के नाम पर मुहर लग सकती है. जिस नाम पर मुहर लगेगी, वो विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भी होंगे. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब अपने ही कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने में लगी है. पार्टी अपने दल में दलबदलुओं को जगह दे रही है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर गरमाई राजनीति, क्या बाबूलाल का विकल्प तलाशेगी बीजेपी?
बीजेपी के कार्यकर्ता एक बार फिर होंगे निराश:बोकारो में मीडिया से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक बार फिर से मायूस होंगे. कहा कि दूसरे दल से आए हुए दलबदलू नेता को विपक्ष का नेता बनाने का काम करने वाली है. तब भी बीजेपी के कैडर मायूस हो गए थे. उसी तरह आज फिर से नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने क्या कहा:राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी बाबूलाल मरांडी को कमिटमेंट करके पार्टी में लाई थी, जिसे भाजपा ने उन्हें अध्यक्ष बनाकर पूरा कर लिया है. बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया, अब नेता प्रतिपक्ष का रास्ता साफ हो गया. कहा कि बाबूलाल को बिना प्रदेश अध्यक्ष बनाए भाजपा उन्हें प्रतिपक्ष के नेता से हटाना नहीं चाहती थी.
नेता प्रतिपक्ष का दूर-दूर तक बीजेपी से नाता नहीं:राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अब नेता प्रतिपक्ष वैसे नेता को बनाने जा रही है, जिनका भाजपा से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है. यहां तक कि वह पहले कभी बीजेपी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं रहा है. राजेश ठाकुर ने कहा पार्टी के इस निर्णय से बीजेपी के कार्यकर्ता नाराज होंगे.
इशारों ही इशारों में बता दिया कौन होगा नेता प्रतिपक्ष: गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इशारों ही इशारों में बीजेपी के विधायक दल के नेता के बारे में काफी कुछ हिंट दे दिए हैं. जिससे अब लोगों के बीच अटकलों का बाजार तेज हो गया है. राजेश ठाकुर ने यह भी कह दिया है कि नेता प्रतिपक्ष वैसे नेता को बनाया जाएगा जिसने कभी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं ली है. ऐसे में राजनीतिक पंडितों ने अपने गुणा-भाग शुरू कर दिए हैं. आम लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं.