झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'चूल्हा प्रमुख के नाम पर महिलाओं को दिया जा रहा लिफाफा', मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए पर लगाया बड़ा आरोप - etv news

झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो पहुंचे. इस दौरान डुमरी उपचुनाव में उन्होंने एनडीए पर बेईमानी का पैसा महिलाओं में बांटने का आरोप लगाया है.

Dumri by election
Dumri by election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 7:17 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

बोकारो:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चूल्हा प्रमुख के नाम पर महिलाओं को लिफाफा दिया जा रहा है. इसके जरिए मुख्यमंत्री ने एनडीए को बेईमान भी कहा. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि आप सभी लिफाफा जरूर लें, लेकिन वोट जेएमएम प्रत्याशी को ही दें. क्योंकि एनडीए के बोरे में जो बेईमानी का धन है, उसे इसी माध्यम से आप खत्म करें.

यह भी पढ़ें:Dumri By election: डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए वोट मांगने पहुंचे बाबूलाल, कहा- हेमंत सरकार को खदेड़ने का आ गया समय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी उपचुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित तेलो पहुंचे थें. इस दौरान राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल पत्रलेख भी मौजूद थे. इसी दैरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमकर एनडीए पर हमला बोला.

यह शहादत का चुनाव है-मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहादत का चुनाव है. इसमें हम लेखा-जोखा देने का काम नहीं करेंगे. लेखा जोखा देने का काम हम 2024 के चुनाव में करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बेबी देवी को मंत्री बनाने का काम नहीं किया है. हमने दिवंगत जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने का काम किया है. अब जवाबदेही यहां की जनता की है कि वे वोट के रूप में अपनी श्रद्धांजलि देकर अपनी मंत्री को चुनने का काम करें.

मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने इस चुनाव को एक जननेता की शहादत होने पर उपचुनाव होने की बात कही. सभी ने एक स्वर में उपस्थित लोगों से बेबी देवी को वोट देने की अपील करते हुए स्वर्गीय जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील की. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी बेबी देवी ने भी 5 सितंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज जो भी डुमरी और नावाडीह प्रखंड में काम हुए हैं. वह सभी दिवंगत जगरनाथ महतो की देन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details