झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: 28 को बोकारो आएंगे इमरान प्रतापगढ़ी, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - JHharkhand News

अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भारत जोड़ो सम्मेलन को लेकर बोकारो आ रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा.

Jharkhand Politics
सिवनडीह स्थित कर्बला मैदान में भारत जोड़ो सम्मेलन

By

Published : May 27, 2023, 12:44 PM IST

बोकारो:28 मई को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने बोकारो के सिवनडीह स्थित कर्बला मैदान में भारत जोड़ो सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी प्रदेश, अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था सहित पार्किंग की व्यवस्था को लेकर चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अगुवाई में चास बीडीओ और डीएसपी मुख्यालय सहित थाना प्रभारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Congress Politics: कांग्रेस ने पोस्टकार्ड के माध्यम से पूछे पीएम से प्रश्न, झामुमो का आया बड़ा रोचक जवाब

इस दौरान उन्होंने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी से व्यवस्था के बाबत जानकारी ली. चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों की संख्या अधिक होने की जानकारी प्राप्त हुई है. ऐसे में कई वीआईपी के भी शामिल होने की सूचना है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ 100 जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा और जो युवा है वह पूरी तरह से जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे ताकि कार्यक्रम सफल हो सके.

गौरतलब है कि सिवनडीह के कर्बला मैदान में भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है. इसी को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे है. कार्यक्रम के दौरान भी हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details