बोकारो:जिले के रामगढ़ फोरलेन आईटीआई मोड़ में सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहें अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चास नगर निगम ने अभियान चलाकर वहां लगाए जा रहे अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटाने का काम किया. इस दौरान सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण करने के उद्देश्य से कई झोपड़ीनुमा दुकानों का निर्माण कर दिया था.
सूचना जब चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को हुई तो उन्होंने नगर प्रबंधक की अगुवाई में एक टीम को जेसीबी के साथ मौके पर भेजा और वहां लगाए जा रहे अनाधिकृत रूप से दुकानों को हटाने का काम करवाया. इस दौरान महीनों से वहां टायर पंचर बनाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने दो महीने से पहले से यहां दुकान खोल रखी थी. इसी दुकान के सहारे पूरे परिवार का पेट भी चल रहा था, लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम ने दुकान को तहस-नहस करने का काम किया है, उनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.