झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः नावाडीह से लूटा गया सरिया मालवाहक मुफस्सिल थाना में बरामद, पुलिस कर रही जांच - बोकारो में सरिया बरामद

बोकारो में चास मुफस्सिल पुलिस ने बेरमो के नावाडीह से लूटा गया सरिया लदा ट्रक बरामद कर लिया है. मालवाहक में पांच टन सरिया लोड है.

iron rod loaded truck recovered in bokaro
नावाडीह से लूटा गया सरिया मालवाहक

By

Published : Dec 22, 2020, 7:35 AM IST

बोकारोः बेरमो के नावाडीह से लूटा गया सरिया लदा ट्रक चास मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है. मालवाहक थाना क्षेत्र के एसआर पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया है. जांच में पाया गया कि मालवाहक पर पांच टन सरिया लोड है. उक्त मालवाहक को बेरमो के नावाडीह से रविवार देर रात लूटा गया था. जिसकी प्राथमिकी चालक ने नावाडीह थाने में दर्ज कराई थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-गर्म पानी भरी बाल्टी में गिरा ढाई महीने का बच्चा, बचाने में 4 वर्षीय बच्ची भी झूलसी

चालक और उपचालक से मारपीट
रविवार को अपराधियों ने चालक और उपचालक को कब्जे में लेकर मारपीट की, फिर उन्हें रोड किनारे झाड़ी में फेंककर सरिया लदा मालवाहक लेकर फरार हो गए थे. चास मुफस्सिल पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मालवाहक को बरामद करने के बाद वायरलेस पर इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद नावाडीह पुलिस ने संपर्क किया. इसके बाद चास मुफस्सिल पुलिस ने बरामद उक्त मालवाहक वाहन को नावाडीह पुलिस के हवाले कर दिया. इधर नावाडीह पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details