झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM उम्मीदवार प्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- सिर्फ BJP से है मुकाबला

बोकारो विधानसभा सीट से उम्मीदवार जेवीएम प्रत्याशी डॉ प्रकाश सिंह से ईटीवी भारत से हुए खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला और किसी से नहीं बल्कि बीजेपी से है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं, विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से जिताएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जीत के बात वह सबसे पहले दलितों के लिए काम करेंगे.

JVM candidate Prakash Singh
जेवीएम प्रत्याशी डॉ प्रकाश सिंह

By

Published : Dec 5, 2019, 10:48 AM IST

बोकारोःअपने अनोखे अंदाज से प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने वाले प्रकाश सिंह को झारखंड विकास मोर्चा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. डॉ प्रकाश सिंह बोकारो विधानसभा से उम्मीदवार हैं और मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए प्रकाश सिंह जाने जाते हैं. प्रकाश सिंह कभी पूरी शरीर पर पट्टी बांधकर समर्थकों के साथ वह प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं, तो कभी शरीर को पेड़ पौधों की टहनियों और झाड़ों को टांग कर सूबे में जंगलराज बता देते हैं. प्रकाश सिंह ने अपने नॉमिनेशन के दिन भी भारी शक्ति प्रदर्शन किया था और 400 से ज्यादा ऑटो के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचे थे.

जेवीएम प्रत्याशी डॉ प्रकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत

सिर्फ बीजेपी से है मुकाबला
जेवीएम प्रत्याशी प्रकाश सिंह का दावा है कि गांव गुराज के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देंगे. इसके साथ ही उन्हें अल्पसंख्यक वोट मिलने की भी उम्मीद है. बता दें कि अंबेडकर और दलित चिंतन पर कई किताबें लिख चुके. पेशे से प्रोफेसर डॉक्टर प्रकाश सिंह का दावा है कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है. उनका मुकाबला निराशा से है और बेरोजगारी से है. वहीं, उनका मुकाबला नाउम्मीदी से है. प्रकाश सिंह यह मानते हैं कि उनकी सीधी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है, लेकिन विधायक के वीडियो वायरल होने से बीजेपी के उम्मीदवार की छवि खराब हुई है, जिसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें-सरयू के पक्ष में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मांगा समर्थन, कहा- जमशेदपुर में है आजादी की लड़ाई

जीत का दिखाया विश्वास
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रकाश सिंह ने कहा की वो अगर चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहला शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही दशकों पुरानी विस्थापन की समस्या को दूर करने का भी वह पूरा प्रयास करेंगे. प्रकाश सिंह का दावा है को वो भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. अब उनके दावों को जनता का साथ कितना मिलता है यह देखना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details