झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को जान से मारने की नीयत से डैम में धक्का दिया, युवकों ने बचाई जान - Husband pushed wife into dam in Bokaro

बोकारो में पति अपनी पत्नी को लेकर कोनार डैम पहुंचा. लेकिन भीड़ के कारण कोनार डैम में धक्का देने में असफल रहने पर पार्क घुमाने का बहाना बना तेनुघाट डैम लाकर धक्का दे दिया, जहां पर घूमने आए युवकों की वजह से वह बच पायी.

husband tried to kill his wife at tenughat dam in bokaro
husband tried to kill his wife at tenughat dam in bokaro

By

Published : Sep 20, 2020, 6:08 PM IST

बोकारो: जिले के तेनुघाट ओपी क्षेत्र में महिला ने पति पर साजिश के तहत, घुमाने के नाम पर तेनुघाट डैम लाकर धक्का देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. कहा किसी तरह तैरकर बाहर निकली पर पति ने दुबारा बाल पकड़कर पानी के अंदर डुबोया, लेकिन साथ आए बच्चों के चिल्लाने पर शोर सुन आसपास घूमने आए युवकों ने उसकी जान बचाई. युवकों को अपनी ओर आता देख पति मौके से फरार हो गया.

देखें पूरी खबर

घर पर मन नहीं लगने का किया बहाना

महिला ने बताया पति ने मायके से लौटने के दौरान रास्ते में कोनार डैम भी ले गया था, जहां भीड़ होने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाया. कहा उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे एक पुत्र और एक पुत्री भी है, जिनकी उम्र लगभग 5 वर्ष एवं 3 वर्ष है. शादी के बाद से पति किसी अन्य महिला से फोन पर बात करता था, विरोध करने पर महिला को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था, लगातार मारपीट की जाती थी. इसकी खबर उसने मायके वालों को भी की थी, जिसके बाद कई बार पंचायत भी हुई, उसके बाद भी हमेशा पति हमेशा प्रताड़ित करता था. चार दिन पहले पत्नी मायके गई थी, उसे 8 से 10 दिनों के लिए मायके जाने की इजाजत मिली थी. लेकिन जाने के बाद पति ने फोन से अच्छा नहीं लगने की बात कही और कहा कि मैं तुम्हें लेने आ रहा हूं, जिसके बाद वह आने को तैयार हो गई और पति के साथ दोनों बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल से विष्णुगढ़ के नवादा से तेनुघाट के खेतको के लिए चल दिया.

इसे भी पढ़ें-सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, आंदोलन जारी

महिला ने दर्ज कराई शिकायत

महिला ने बताया, इस दौरान पति रास्ते में उसे घुमाने की बात कह कोनार डैम ले गया. लेकिन वहां बहुत ज्यादा भीड़ देख वापस चल दिया. फिर पार्क दिखाने के बहाने तेनुघाट डैम लेकर आया और घुमाने के बहाने उसे पिकनिक स्थल की ओर एकांत में किनारे ले गया, जहां पर वह अपने दोनों बच्चों को मोबाइल देकर कार्टून देखने को कहा और पत्नी को डेैम के बिल्कुल किनारे ले गया और पानी में धक्का दे दिया, तैरना आता था इसलिए वो तैरकर बाहर निकल आई. उसके बाद फिर से पति बाल पकड़ पानी के अंदर डुबोने लगा, बच्चे यह देखकर चिल्लाने लगे, आवाज सुनकर नदी के किनारे घूम रहे तीन युवक आए, जिन्हें देख पति मुझे छोड़ भाग गया. फिर युवकों ने उसकी जान बचाई गई. इसके बाद मायके वालों को खबर दी गई फिर पत्नी तेनुघाट थाना पहुंची जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

जल्द से जल्द हो सजा

महिला की मां ने बताया कि इसके पहले भी उनका दामाद बेटी के साथ मारपीट किया करता था. महिला की मां ने बताया कि शादी के बाद से ही वह किसी अन्य लड़की से बात करता है, जिसके चलते कई बार सामाजिक पंचायत भी की गई है. दामाद ने मेरी बेटी को जान से ही मारने का प्रयास किया है. उसे सजा होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details