झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो एसपी ऑफिस के सामने होमगार्ड अभ्यर्थी ने की आत्मदाह की कोशिश, हिरासत में लिया गया युवक

Home Guard candidates tried to commit suicide. बोकारो में आंदोलन कर रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि आत्मदाह की कोशिश करने वाले अभ्यर्थी को रोक लिया गया. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई. होमगार्ड अभ्यर्थी बहाली के लिए जारी मेगा सूची को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Home Guard suicide bokaro
Home Guard suicide bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 10:33 PM IST

होमगार्ड अभ्यर्थियों ने की आत्मदाह की कोशिश

बोकारो: जिले में लगातार होम गार्ड अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन लगातार प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को होम गार्ड अभ्यर्थी उग्र हो गए और एक अभ्यर्थी ने आत्मदाह की कोशिश की. बाद में बाकी अभ्यर्थियों ने उसे बचा लिया.

दरअसल, अभ्यर्थी लगातार कई दिनों से डीसी-एसपी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं. इसी बीच आज वे उग्र हो गए. उनके आक्रामक रुख को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. बावजूद अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर संबंधित कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच गए. लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और जवानों ने उन्हें रोक लिया. इसी दौरान एक होम गार्ड अभ्यर्थी ने आत्मदाह करने लगा. लेकिन वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थियों और पुलिस कर्मियों ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया. बाद में पुलिस उस अभ्यर्थी को पकड़कर साथ ले गई. इसके बाद होमगार्ड अभ्यर्थियों ने एसपी-डीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अविलंब गृहरक्षक मेगा सूची को रद्द करने की मांग की.

क्या है मामला:अभ्यर्थियों ने बताया कि अगस्त में बहाली निकाली गयी थी, जिसके बाद 1 जनवरी 2024 को इसकी मेगा लिस्ट जारी की गयी. जिसमें कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिनका नाम उत्कृष्ट होने के बावजूद मेगा लिस्ट में नहीं है. वहीं कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो परीक्षा में फेल हो गये थे उनका नाम मेगा लिस्ट में जारी किया गया है. अभ्यर्थी इसमें पैसे की लेने-देने का आरोप लगा रहे हैं और इसे रद्द कर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि बहाली प्रक्रिया के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेगा सूची जारी की गयी थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थी फेल भी हो गये हैं. अगर उन्हें किसी प्रकार का विरोध है तो वे अपना लिखित आवेदन डीसी या एसपी को दे सकते हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी तरह अपने विवेक से अभ्यर्थियों को हटाया गया है.

यह भी पढ़ें:आर्थिक तंगी में रिम्स में तैनात 400 होमगार्ड जवान, 3 महीने से नहीं मिला है वेतन

यह भी पढ़ें:बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू, भारी संख्या में पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह

यह भी पढ़ें:होमगार्ड के जवानों को मिलेगा पुलिसकर्मियों के समान वेतन, रांची यूनिवर्सिटी और प्रोजेक्ट भवन में तैनात जवानों ने खेली होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details