बोकारो:चास के जोधाडीह मोड़ स्थित धनबाद को पुरुलिया से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर होर्डिंग लगा दिया गया है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इधर मामला सामने आने पर अफसर जांच कराने की बात कह रहे हैं.
बोकारो में नेशनल हाईवे पर होर्डिंग, नियमों का खुलेआम उल्लंघन - Hoardings on National Highway in Bokaro
चास के जोधाडीह मोड़ स्थित धनबाद को पुरुलिया से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर होर्डिंग लगा दिया गया है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
इधर चास नगर निगम के पूर्व पार्षद जयप्रकाश तापड़िया का कहना है कि अगर एनएचएआई ने बीच सड़क पर होर्डिंग लगाने की इजाजत दी है तो यह बहुत खतरनाक है. क्योंकि जहां होर्डिंग लगाई गई है, वह मोड़ पर है और लोगों का ध्यान हार्डिंग पर जाता है. जबकि नेशनल हाईवे पर सड़क क्रॉस कर प्रचार होर्डिंग लगाने का नियम नहीं है. इधर नगर निगम द्वारा होर्डिंग लगाए जाने की जानकारी पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने इस गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा कि नियम यह कहता है कि गाड़ी चालक को कोई भी होर्डिंग रिफ्लेक्ट न करे. हालांकि एनएचएआई मानक के मुताबिक सूचनार्थ बोर्ड लगाती है.