झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: बोकारो में हाइवा जलकर राख, जांच में जुटी पुलिस - Hiva Burnt In Bokaro

बोकारो में एक हाइवा जलकर राख हो गया है. हालांकि घटना के संबंध में किसी तरह का पुलिस कंप्लेन रजिस्टर्ड नहीं कराया गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.

Vehicle Burnt In Bokaro
Vehicle Burnt In Bokaro

By

Published : Jun 30, 2023, 12:55 PM IST

बोकारोःजिले के बेरमो-बोकारो थर्मल मुख्य सड़क पर पीलपिलो के समीप एक हाइवा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई है. आग इतनी भीषण थी कि शुक्रवार सुबह तक हाइवा से धुआं उठ रहा था. हालांकि हाइवा में आग कैसे लगी इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने हाइवा में आग लगा दी है. हाइवा के डीजल टंकी का ढक्कन खुला हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि डीजल निकाल कर हाइवा में आग लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-Bokaro Crime News: बोकारो में साइबर अपराधी की धमक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटीः आशंका है कि नक्सलियों द्वारा या अपराधियों के द्वारा हाइवा में आग लगाई गई है. वहीं घटनास्थल पर हाइवा का चालक या खलासी मौजूद नहीं था. घटना के संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बोकारो थर्मल शैलेश चौहान ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है, लेकिन इस बाबत ना तो गाड़ी मालिक और ना ही ड्राइवर की तरफ से कोई जानकारी दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है. उसके बाद यह मामला स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई है.

नक्सली घटना की आशंकाःज्ञात हो कि जहां हाइवा जला है वह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है. यहां पहले भी नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसलिए पुलिस को नक्सलियों पर भी शक है. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही हाइवा मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details