झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन, कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त - ईटीवी भारत न्यूज

बोकारो में मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया. ललपनिया थाना क्षेत्र असामाजिक तत्वों के द्वारा देवी देवता की प्रतिमा विखंडित किये जाने को लेकर ललपनिया गोमिया मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया. प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. Idol of God disintegrated in Bokaro.

Hindu organization protest against damage to temple statue in Bokaro
बोकारो में मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:17 PM IST

बोकारो में मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन

बोकारोः जिले में गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र स्थित छरछारिया झरना के पास स्थित मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों के द्वारा विखंडित किया गया. प्रतिमा की तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके के हिंदू संगठनों में उबाल है. इसको लेकर उन्होंने शहर में विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में असामाजिक तत्वों की करतूत, छरछरिया शिव मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, विरोध में सड़क जाम

बोकारो में मूर्ति क्षतिग्रस्त को लेकर रविवार को हिंदू संगठन के लोगों ने ललपनिया गोमिया मुख्य मार्ग को जाम करते हुए टायर जलाकर विरोध किया. बोकारो में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मौके पर की गई. बेरमो एसडीएम और एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. मंदिर कमेटी की लिखित शिकायत पर प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने रोड से जाम हटाया.

ललपनिया में लुगू पहाड़ को बचाने और आदिवासियों के सबसे बड़े धर्मस्थल की अस्तित्व को बचाने को लेकर रविवार को आदिवासियों का जनाक्रोश महाजुटान कार्यक्रम निर्धारित था. इसके बाद आदिवासी समाज के लोग भी पारंपरिक वेशभूषा और हथियार के साथ मौके पर पहुंच गए, इससे मामला तनावपूर्ण होने लगा. यहां पहुंचे झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. हीरालाल मांझी ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताई है और कहा कि यह एक बड़ी साजिश है. प्रशासन इस पर अपनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बेरमो एसडीओ ओर एसडीपीओ ने कहा कि जो भी लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि किसी की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details