बोकारोः जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हजारीबाग से लूटे गए 40 टन रड और बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद ड्राइवर का शव के मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. जिसमें रड बरामद किया गया.
7 दिसंबर को बरकट्ठा थाने में रड की चोरी का मामला दर्ज हुआ था. कांड संख्या 235/ 20 है. इस घटना में 40 टन रड की चोरी और गाड़ी ड्राइवर का शव बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इसी को लेकर बोकारो जिला में कई जगह छापेमारी कर लूटे गए रड की बरामदगी की गई. जिसमें हजारीबाग पुलिस और बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.