बोकारो: चंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये बुधवार को रेत पर हैप्पी न्यू ईयर 2020 का भव्य आकृति बनाया है. इस सुंदर रेत से बनी आकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी.
हैप्पी न्यू ईयर 2020 का भव्य आकृति
चंदनकियारी के शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने रेत से हैप्पी न्यू ईयर 2020 का भव्य आकृति बनाया और अलग अंदाज में लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस सुंदर आकृती को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है.