बोकारोः बोकारो के सिटी थाना अंतर्गत सेक्टर-2 /C के बीएसएल क्वॉर्टर में एक अज्ञात युवक का अर्धजला शव पाया गया है. युवक कौन है, कहां सा आया है इसका किसी को पता नहीं. मृतक की उम्र करीब 30-वर्ष प्रतीत होती है. मृतक की हत्या हुई है, या उसने सुसाइड किया है, या किसी और वजह से उसकी मृत्यु हुई है इस पर पुलिस अनुसंधान जारी है.
लोगों के अनुसार बीएसएल के जिस क्वॉर्टर में यह शव पाया गया है वह किसी को आवंटित नहीं था. उस क्वॉर्टर की हालत भी जर्जर है. शव की सूचना पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस दी थी.
उक्त घर से पिछले एक-दो दिन से सड़ी हुई बदबू आ रही थी. आज जब बदबू बर्दाश्त के बाहर हो गयी तो किसी अनहोनी के डर से लोगों ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद वहाँ पुलिस की टीम पहुंची.