बोकारो: गरगा नदी के अतिक्रमण को रोकने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग पौधरोपण करेगा. बोकारो ग्रीन योजना के तहत के तहत गरगा नदी के दोनों छोर पर करीब 5 किलोमीटर तक पौधरोपण किया जाएगा. इसके लिए बोकारो के गरगा डैम से सेक्टर-6 के बीच के 6 किमी जमीन चिन्हित की गई है. इसके लिए वन विभाग ने सरकार को 80 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा है.
पहले चरण में लगेंगे 30 हजार पौधे: पौधरोपण के लिए प्रथम चरण में लगभग 30 हजार पौधे लगेंगे. इसकी स्वीकृति आने के साथ ही बाड़ लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गरगा नदी के किनारे पौधरोपण करने का मुख्य उद्देश्य नदी के दोनों छोर पर होने वाले अतिक्रमण होने से बचाना है. साथ ही गरगा नदी को प्रदूषित होने से बचाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा बरसात के मौसम में रिहायशी इलाकों के तटबंधों में तेज बहाव के कारण होने वाले कटाव रोकना है.
इन जगहों को किया गया है चिन्हित: नदी तट का जहां-जहां मिट्टी का कटाव हो रहा है, उन स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिन स्थानों को पौधरोपण के लिए चिन्हित किया गया है, इनमें गरगा डैम बालीडीह, सिवनडीह, बारी कोऑपरेटिव, हनुमान नगर, आदर्श कोऑपरेटिव, सेक्टर-12 डी, कुंवर सिंह कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, भर्रा बस्ती आदि शामिल है.