झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रीन बोकारो योजना, गरगा नदी के दोनों किनारे पर पांच किलोमीटर तक होगा पौधरोपण - planted for five kilometers

बोकारो में गरगा नदी को बचाने और हरियाली लाने के लिए नदी के 5 किलोमीटर के एरिया में पौधरोपण का कार्य किया जाएगा. पहले चरण में 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे.

Garga River.
Garga River.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2024, 12:53 PM IST

बोकारो: गरगा नदी के अतिक्रमण को रोकने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग पौधरोपण करेगा. बोकारो ग्रीन योजना के तहत के तहत गरगा नदी के दोनों छोर पर करीब 5 किलोमीटर तक पौधरोपण किया जाएगा. इसके लिए बोकारो के गरगा डैम से सेक्टर-6 के बीच के 6 किमी जमीन चिन्हित की गई है. इसके लिए वन विभाग ने सरकार को 80 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा है.

पहले चरण में लगेंगे 30 हजार पौधे: पौधरोपण के लिए प्रथम चरण में लगभग 30 हजार पौधे लगेंगे. इसकी स्वीकृति आने के साथ ही बाड़ लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गरगा नदी के किनारे पौधरोपण करने का मुख्य उद्देश्य नदी के दोनों छोर पर होने वाले अतिक्रमण होने से बचाना है. साथ ही गरगा नदी को प्रदूषित होने से बचाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा बरसात के मौसम में रिहायशी इलाकों के तटबंधों में तेज बहाव के कारण होने वाले कटाव रोकना है.

इन जगहों को किया गया है चिन्हित: नदी तट का जहां-जहां मिट्टी का कटाव हो रहा है, उन स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिन स्थानों को पौधरोपण के लिए चिन्हित किया गया है, इनमें गरगा डैम बालीडीह, सिवनडीह, बारी कोऑपरेटिव, हनुमान नगर, आदर्श कोऑपरेटिव, सेक्टर-12 डी, कुंवर सिंह कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, भर्रा बस्ती आदि शामिल है.

क्या कहते हैं डीएफओ: डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि गरगा नदी के 5 किमी के क्षेत्र में पौधरोपण के लिए 80 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है.एक महीने में ही इसकी स्वीकृति भी आ जाएगी.स्वीकृति प्राप्त होते ही बाड़ लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. बरसात के पूर्व बाड़ तैयार करने का लक्ष्य है. इसके बाद पौधरोपण का कार्य शुरू किया जा सके.

ये भी पढ़ें:

दूल्हा दुल्हन और बारातियों को पर्यावरण बचाने की शपथ, पर्यावरणविद ने शुरू किया अभियान

पर्यावरण और पारंपरिक संगीत के लिए साइकिल से लोगों को जागरूक कर रहे आईआईटी के प्रोफेसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details