बोकारोः गुरुवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण (Inspection of Bokaro Airport) कोलकाता से पहुंचे इंजीनियरिंग डिविजन के जीएम जीजी थाराकन ने किया. जीएम जीजी थाराकन के नेतृत्व में अधिकारी भी पहुंचे थे. इनलोगों ने बोकारो एयरपोर्ट के रनवे, फायर स्टेशन, यात्री वेटिंग एरिया और एयरपोर्ट बिल्डिंग सहित अन्य जगहों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ेंःबोकारो एयरपोर्ट को लेकर पीएमओ को पत्र लिखेंगे विधायक बिरंची नारायण, जमीनी हालात की देंगे जानकारी
निरीक्षण के दौरान विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे. जीएम ने कहा कि एयरपोर्ट पर इंजीनियरिंग से संबंधित कार्य पूरा हो चुका है. दिसंबर तक उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर डीजीसीए से लाइसेंस भी प्राप्त होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए स्पाइसजेट ने लाइसेंस ले चुका है. उन्होंने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा के लिए जो पेड़ काटने की बात कही जा रही है. वह पेड़ हवाई अड्डे से बाहर है. हवाई अड्डे में सफाई का काम किया जाना है, जिसका निविदा निकाल दिया गया है.
विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि निरीक्षण कार्य पूरा हो गया है. अब डीजीसीए से स्वीकृत मिलने का इंतजार है. बोकारो के लोगों में एक आस जगी है. लाइसेंस मिलने के बाद जल्द एयरोपर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में दिल्ली जाकर नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करेंगे और तारीख तय करने का आग्रह करेंगे.