बोकारो:जिले के सेक्टर चार स्थित आनंदा होटल में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवती ने होटल के कमरा नंबर 303 में आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब होटल का कर्मी रूम सर्विस देने कमरे में पहुंचा. तब जाकर इसकी सूचना सेक्टर 4 पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
ये भी पढ़े-बोकारो में होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
यूपीएससी की तैयारी कर रही थी युवती
जानकारी के मुताबिक युवती ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थी, जो यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 9 की रहने वाली युवती पहले सुबह लगभग 7 बजे आनंदा होटल पहुंची. जहां उसने यह कहते हुए कमरा लिया कि उसके पिता बोकारो से रिटायर्ड हुए हैं और धनबाद में रहते हैं. उनके कुछ कागजात का काम कराने के लिए यहां आई है. उसके बाद उसे होटल वालों ने आधार कार्ड लेकर कमरा दे दिया. लेकिन युवती ने कमरे में आत्महत्या कर ली.
पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. युवती ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइट नोट में अपने माता, पिता, भाई और बहनों से आत्महत्या करने के लिए माफी मांगी है. वहीं युवती ने एक शख्स का भी ज्रिक किया है, जिसके बारे में लिखा है कि वो शख्स मुझे बदनाम करना चाहता था.
घटना पर पुलिस ने दी जानकारी जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सेक्टर 4 थाना प्रभारी विनोद गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने अभी किसी के ऊपर शक जाहिर नहीं किया है. ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है.