बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के कलियादाग गांव निवासी अलोमनी महतो ने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बोकारो में एक युवती ने की आत्महत्या, शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पाने से थी आहत - शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
बोकारो के कलियादाग गांव में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
युवती ने की आत्महत्या
इसे भी पढे़ं: वृद्ध महिला का शव कुंए से बरामद, दो दिन से थी लापता
जानकारी के अनुसार अलोमनी की शादी तय हो गई थी. शादी के लिए पैसे की जुगाड़ नहीं हो पा रहा था, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके घर में कोई नहीं था. उसकी मां पैसे की जुगाड़ में मायके गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मां घर पहुंची, जिसके बाद रो रोकर उनका बुरा हाल है. उसके पिता किरीटी महतो का मर्डर लगभग डेढ़ साल पहले कर दिया गया था.