बोकारो: जिले के थर्मल गोविंदपुर सिक्स युनिट एवीएल कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. काजल ने मंगलवार की देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि काजल अपनी बड़ी बहन के साथ मंगलवार को पड़ोस के यहां जन्मदिन की पार्टी मनाने गई थी. पार्टी में काजल अपने सहेलियों के साथ खूब मस्ती भी की और रात के लगभग 11 बजे अपनी बहन अंजली कुमारी के साथ घर आई. जिसके बाद दोनों बहनें सो गईं.
वहीं, काजल के छोटे भाई ने बताया कि लगभग 2 बजे रात को बहन मोबाइल पर कुछ लिख रही थी. जिसकी बाद वह सो गए. वहीं, घरवाले जब बुधवार कि सुबह उठें तो काजल को रसोई में अपने दुपट्टा के सहारे लटका देखा आनन फानन में परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने घटना स्थल जा कर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए तेनूघाट भेज दिया. काजल इंटर डिग्री कॉलेज की छात्रा थी.