झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में युवती ने की आत्महत्या, हथेली में लिख गई 'प्लीज चेक माई कॉपी' - हथेली में लिख गई 'प्लीज चेक माई कॉपी'

बोकारो थर्मल गोविंदपुर सिक्स युनिट एवीएल कॉलोनी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की घटना मंगलवार रात की है. काजल के हथेली में प्लीज चेक माई कॉपी लिखा है. वहीं, कॉपी में किसी राहुल रॉय का जिक्र है, जो उसे छोड़ पटना चला गया है. वहीं, उसके अक्षर की मिलान के लिए थाना प्रभारी ने उक्त कॉपी को अपने साथ थाना ले गए.

Girl commits suicide in Bokaro
मृतिका

By

Published : Nov 27, 2019, 8:45 PM IST

बोकारो: जिले के थर्मल गोविंदपुर सिक्स युनिट एवीएल कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. काजल ने मंगलवार की देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि काजल अपनी बड़ी बहन के साथ मंगलवार को पड़ोस के यहां जन्मदिन की पार्टी मनाने गई थी. पार्टी में काजल अपने सहेलियों के साथ खूब मस्ती भी की और रात के लगभग 11 बजे अपनी बहन अंजली कुमारी के साथ घर आई. जिसके बाद दोनों बहनें सो गईं.

देखें पूरी खबर

वहीं, काजल के छोटे भाई ने बताया कि लगभग 2 बजे रात को बहन मोबाइल पर कुछ लिख रही थी. जिसकी बाद वह सो गए. वहीं, घरवाले जब बुधवार कि सुबह उठें तो काजल को रसोई में अपने दुपट्टा के सहारे लटका देखा आनन फानन में परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने घटना स्थल जा कर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए तेनूघाट भेज दिया. काजल इंटर डिग्री कॉलेज की छात्रा थी.

ये भी देखें- ईटीवी भारत पर बोले देवघर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी संतोष पासवान, भ्रष्टाचार खत्म करना प्राथमिकता

काजल के हथेली में लिखा है प्लीज चेक माई कॉपी
काजल के हाथेली में लिखा था प्लीज चेक माई कॉपी. उसके कॉपी से किसी राहुल रॉय लड़का का जिक्र किया गया है, जो उसे छोड़ पटना चला गया है. काजल ने अपने कॉपी में लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है. वहीं, हैंडराइटिंग की मिलान के लिए थाना प्रभारी कॉपी जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्या आत्महत्या का लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details