कोयला तस्करी को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का बयान बोकारोः कोयला तस्करी को लेकर स्पेशल ब्रांच की एक रिपोर्ट के मीडिया में आने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में कोयला तस्करी करने का आरोप लगाया है. सांसद ने बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य के बड़े पदाधिकारी के नाम पर यह तस्करी की जा रही है. जिसको माफिया अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
सांसद ने कहा कि मैंने पहले भी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद भी अगर कोयला तस्करी पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से एक बार सड़क पर उतरकर सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है. बताते चलें कि स्पेशल ब्रांच के अधीन काम करने वाले इंटेलीजेंस एसपी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सूचना मिली है कि बोकारो और रामगढ़ जिला से ललपनिया व मांडू के रास्ते भारी मात्रा में अवैध कोयला बड़े ट्रकों के जरिये हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में भेजा जा रहा है. यह फैक्ट्री 14 माइल में स्थित है.
हालांकि, अभी रिपोर्ट में स्पेशल ब्रांच ने इसका खुलासा नहीं किया है कि अवैध कोयले का यह कारोबार किसने शुरू किया है और इस काम में कौन-कौन लोग शामिल हैं. स्पेशल ब्रांच ने मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग डीसी और एसपी को पत्राचार किया है. मामले की जानकारी हजारीबाग और बोकारो रेंज के डीआइजी के अलावा उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त को भी दी गयी है. कोयला तस्करी के इस कारोबार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए स्पेशल ब्रांच ने बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग में पदस्थापित स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को भी लिखा है.