झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोयला तस्करी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में हो रहा कारोबार - झारखंड न्यूज

कोयला तस्करी को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक मिलीभगत से ही यह कारोबार चल रहा है. Giridih MP Chandraprakash Chaudhary statement

Giridih MP Chandraprakash Chaudhary statement regarding coal smuggling
Giridih MP Chandraprakash Chaudhary statement regarding coal smuggling

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 7:02 AM IST

कोयला तस्करी को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का बयान

बोकारोः कोयला तस्करी को लेकर स्पेशल ब्रांच की एक रिपोर्ट के मीडिया में आने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में कोयला तस्करी करने का आरोप लगाया है. सांसद ने बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य के बड़े पदाधिकारी के नाम पर यह तस्करी की जा रही है. जिसको माफिया अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

सांसद ने कहा कि मैंने पहले भी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद भी अगर कोयला तस्करी पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से एक बार सड़क पर उतरकर सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है. बताते चलें कि स्पेशल ब्रांच के अधीन काम करने वाले इंटेलीजेंस एसपी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सूचना मिली है कि बोकारो और रामगढ़ जिला से ललपनिया व मांडू के रास्ते भारी मात्रा में अवैध कोयला बड़े ट्रकों के जरिये हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में भेजा जा रहा है. यह फैक्ट्री 14 माइल में स्थित है.

हालांकि, अभी रिपोर्ट में स्पेशल ब्रांच ने इसका खुलासा नहीं किया है कि अवैध कोयले का यह कारोबार किसने शुरू किया है और इस काम में कौन-कौन लोग शामिल हैं. स्पेशल ब्रांच ने मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग डीसी और एसपी को पत्राचार किया है. मामले की जानकारी हजारीबाग और बोकारो रेंज के डीआइजी के अलावा उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त को भी दी गयी है. कोयला तस्करी के इस कारोबार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए स्पेशल ब्रांच ने बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग में पदस्थापित स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को भी लिखा है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details