बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 राम मंदिर मार्केट के पीछे बने गैराज में गुरुवार देर रात आग लग जाने से रिपेरिंग के लिए खड़ी स्कार्पियो गाड़ी बुरी तरह से जल गई. वहीं दूसरी तरफ गैराज में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. इस आगजनी में करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: क्रिसमस पर प्रार्थना सभा का आयोजन, कोरोना को दूर करने मांगी दुआ
छोटू मिस्त्री ने बताया कि ठंड होने की वजह से शाम 6 बजे ही गैराज बंद कर घर चले गए थे. पड़ोस में दुकान चलाने वाले लोगों ने उन्हें आग की सूचना दी, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. इसके साथ ही उन्होंने पास में पान सिगरेट की दुकान पर देर रात तक जमा होने वाली भीड़ को आगजनी का कारण बताया है.
किसी जलती सिगरेट की वजह से आग लगी है. वहीं शुक्रवार सुबह स्कॉर्पियो के मालिक को सूचना दी गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.