बोकारोः 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बोकारो पुलिस बल के चार पुकिसकर्मी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे. पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र के अनुसार रांची में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इन पुलिसकर्मियों को राज्यपाल के हाथों पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
बोकारो जिला पुलिस बल से राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक अवर निरीक्षक रतन लाल लायक, सहायक अवर निरीक्षक श्यामल कुमार मंडल, हवलदार प्रफुल्ल किंडो, हवलदार भानु प्रताप शामिल है. इन पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा के दौरान सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक दिया गया है. पूरे राज्य से सराहनीय पुलिस सेवा के लिए भेजी गई सूची में से झारखंड पुलिस के विभिन्न संवर्ग के 35 पुलिसकर्मियों को इस सम्मान के लिए नामित किया गया है. उन 35 में से चार बोकारो पुलिस बल से हैं. ये बोकारो पुलिस बल और बोकारो वासियों के लिए गौरव की बात है.