बोकारो: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के रितूडीह एनएच 32 पर सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बालीडीह थाना क्षेत्र से एक बाइक आ रही थी. इसी दौरान रितूडीह के पास एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी. महिला को बचाने के लिए बाइक सवार ने ब्रेक मारा, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए.
बोकारो में सड़क हादसे में चार लोग घायल, पुलिस ने सभी को अस्पताल में कराया भर्ती - road accident in Bokaro
बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के रितूडीह एनएच 32 पर सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चार लोग घायल
इसे भी पढे़ं: बोकारो में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, आत्महत्या की आशंका
घटना की जानकारी माराफारी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद माराफारी थाना प्रभारी अभिषेक महतो दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना में घायल दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक महिला और एक युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.