झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में दो आर्मी जवान, एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल - बेड़नीमोड़ में मारपीट

बोकारो में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं (Army jawans and policeman arrested in Bokaro). इन पर बोकारो पुलिस से झड़प करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Army jawans and policeman arrested in Bokaro
Army jawans and policeman arrested in Bokaro

By

Published : Oct 9, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 6:58 PM IST

बोकारो:धनबाद पुलिस बल में तैनात एक पुलिसकर्मी और आर्मी के दो जवानों को बोकारो पुलिस पदाधिकारियों से उलझना काफी महंगा पड़ गया. बोकारो पुलिस ने तीनों जवानों सहित चार लोगों को हिरासत लिया. फिर उनसे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Army jawans and policeman arrested in Bokaro). गिरफ्तार तीनों जवान और एक अन्य पर पुलिस के साथ झड़प करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें:Firing in Sahibganj: साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली

थाना प्रभारी ने दी जानकारी:मामले में पिंडराजोरा थाना प्रभारी अंकित पांडे ने बताया कि उन्हें पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नीमोड़ में मारपीट की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां आरोपी तीनों जवान बोकारो पुलिस पदाधिकारी से उलझ पड़े और मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने पुलिस से हथियार छीनने का भी प्रयास किया और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में आर्मी में तैनात जवान लालू गोप, विष्णु कुमार गोप, पुलिस जवान मनोहर गोप और विष्णु गोप को गिरफ्तार किया गया है.

अंकित पांडे, थाना प्रभारी


क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नीमोड़ स्थित लक्ष्मण होटल में गिरफ्तार चारों आरोपी होटल मालिक से पानी का बोतल लेने को लेकर उलझ गए. इस दौरान इन लोगों ने होटल वाले के साथ मारपीट शुरू की. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर बोकारो पुलिस मौके पर पहुंची तो आोरपी जवान पुलिस से भी उलझ पड़े. उसके बाद थाना से 15 पुलिस जवान और अधिकारी पहुंचे तब जाकर आरोपी जवानों को कंट्रोल किया जा सका. थाना प्रभारी अंकित पांडे ने बताया कि यह सभी जवान देश सेवा, पुलिस सेवा में रहने के बाद भी अनुशासन को तोड़ रहे हैं. इससे बड़ा कोई अपराध हो नहीं सकता है. इसलिए इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details