खोले गए तेनुघाट डैम के चार रेडियल गेट बोकारो/खूंटी:झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण बोकारो स्थित तेनुघाट डैम के दो रेडियाल गेट को खोला गया था. डैम में अत्यधिक पानी आने के करण दो अतिरिक्त फाटक खोला गया. कुल मिलाकर चार रेडियल गेट अबतक खोला गया है. वहीं खूंटी में भी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
खूंटी में पंचघाघ का जलस्तर बढ़ा ये भी पढ़ें:ALERT: झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट
डैम में 852 फीट ही पानी को रखा जाता:विभाग के द्वारा बताया गया की दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट डैम का पानी लगभग 855.35 फीट बढ़ने की संभावना है. जिसे देखते हुए जलाशय के दो अतिरिक्त रेडियल गेट को खोला गया है. डैम में 865 फीट पानी रखने की क्षमता है. जबकि वर्तमान समय में 852 फीट ही पानी को रखा जाता है.
डैम में नहीं जाने की हिदायत दी:वहीं चार गेट खोले जाने के बाद नदी में पानी का बहाव लगभग 26236/743.5 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सेकेंड की रफ्तार से हो रहा है. लोगों को डैम में नहीं जाने की हिदायत दी गई है.
अभियंता रंजीत कुजूर ने क्या कहा:सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश एवं डैम के पिछले भाग से अधिक पानी आने के कारण तत्काल दो और अतिरिक्त गेट खोला गया है. ऐसा सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जा सकते है. रंजीत कुजूर ने कहा कि लोगों से अपील है कि नदी किनारे से दूर रहें. वहीं दूरदराज से आए लोग खुले फाटक का खूब आनंद उठा रहे हैं.
खूंटी में बारिश में ढहा घर:खूंटी जिले में लगातर हो रही बारिश के कारण मुरहु के गनालोया गांव के तीन लोगों का कच्चा मकान ढह गया. वहीं पंचघाघ में जलस्तर बढ़ जाने से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खूंटी जिले में रुक- रुककर लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. जबकि शहरी इलाकों में बने ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आ रहे हैं. हालांकि जलस्तर बढ़ने से पर्यटन स्थलों की सुंदरता बढ़ गई है.