बोकारो: गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय बेरमो कोयलांचल के जाने माने होम्योपैथी डॉक्टर मधुसूदन प्रसाद के आकस्मिक मौत की खबर पर परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सांसद पांडेय ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए कहा कि डॉक्टर साहब हमलोगों के गार्जियन जैसे थे. इनके परिवार से काफी पुराना संबंध रहा है.
उन्होंने परिवार के लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी में वो उनके साथ है. पांडेय ने कहा कि डॉक्टर साहब काफी मिलनसार व्यक्ति थे. खासकर गरीब इलाज काफी कम पैसों में हो जाता था. पूर्व सांसद डॉक्टर के यहां से निकले तो बोकारो कोलियरी हॉस्पिटल के रिटायर्ड ड्रेसर डीके मल्लिक के मां का निधन की खबर पर उनके आवास भी गए. वहां से रघु हारी की पत्नी के निधन पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.