बोकारो:पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ददई दुबे मुहर्रम जुलूस हादसे में घायलों को देखने बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ 20 सूत्री के उपाध्यक्ष देवशीष मंडल, मनोज कुमार समेत अन्य कई कांग्रेसी मौजूद थे. उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली. वहां इलाज की क्या व्यवस्था है इसकी भी जानकारी ली. इस दौरान सभी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
Bokaro News: मुहर्रम जुलूस हादसे के घायलों से मिले पूर्व सांसद ददई दुबे, कहा- मृतक के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी और 10-10 लाख रुपये - बोकारो न्यूज
पूर्व सांसद ददई दुबे मुहर्रम जुलूस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है.
ददई दुबे ने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से दिए गए दो लाख के मुआवजे को नाकाफी बताया. पूर्व सांसद ददई दुबे ने कहा कि सरकार के स्तर से बिजली विभाग के द्वारा जो मृतक परिवार वालों को मुआवजे की राशि दी जा रही है, वह नाकाफी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि और एक सरकारी नौकरी देने का काम करे.
गौरतलब है कि सरकार की ओर से मुहर्रम के दौरान हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2- 2 लाख और वहीं घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. शनिवार की सुबह बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव में मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान तजिया को ऊपर उठाया जा रहा था. इसी क्रम में 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से 13 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इसमें 10 लोगों को बोकारो जेनरल अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां चार की मौत हो गई. वहीं 6 का इलाज चल रहा है.